आदित्यपुर: सोमवार को खैरबानी कचरा प्रबंधन प्लांट का एग्रीमेंट संपन्न हुआ. यह प्लांट 78 करोड़ की लागत से बनेगा. इसके निर्माण के लिए तीन एजेंसी क्यू बायो एनर्जी, सुकेंदा इन्फोटेक और एमएसजीपी इंफ्रा का कंसोटियम बना है, एवं प्लांट का प्रबंधन क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से होगा.
एग्रीमेंट के अनुसार आने वाले 20 वर्षो तक एजेंसी को प्लांट का रख रखाव करना होगा. बता दें कि कचरा प्रबंधन प्लांट के स्थापित हो जाने पर कचरा निस्तारीकरण की समस्या से पांचों नगर निकायों को निजात मिलेगी. वर्तमान में सभी निकाय कचरा डंपिंग की समस्याओं से जूझ रहे थे.
आदित्यपुर क्लस्टर में आदित्यपुर नगर निगम के अलावा जेएनएसी, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, और कपाली नगर परिषद को लाभ मिलेगा. एग्रीमेंट के दौरान सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इस योजना का नोडल एजेंसी आदित्यपुर नगर निगम है एवं प्रशासक इसके नोडल ऑफिसर होंगे. अब एग्रीमेंट के उपरांत प्रस्तावित स्थल का डिमार्केशन के साथ प्लांट निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा.