कुचाई: प्रखण्ड के बंदोलहार पंचायत अंतर्गत पारलवादी गांव में पारंपरिक विधि- विधान के तहत वार्षिक बूना पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान खेतों में धान की बोआई से पूर्व होने वाले बूना पूजा में ग्राम देवता, धर्म देवता व पाउड़ी माता की पूजा की गई.
वही गांव की सुख शांति और सुख समृद्धि के साथ साथ अच्छी बारिश और अच्छी फसल की कामना की गई. ग्रामीणों के अनुसार यह पूजा प्राचीन काल से चली आ रही है. इस क्षेत्र के ग्रामीण प्रति वर्ष धार्मिक अनुष्ठान को निभाते आ रहे हैं. पूजा अर्चना के दौरान सभी पारंपरिक रश्मे निभाया गया.
पारलवादी गांव के दिउरी कृष्णा हेंब्रम ने पूजा स्थल पर विधि- विधान के साथ पूजा- अर्चना की. साथ ही गो- धन संवर्धन के लिए मन्नत मांगी गई. ग्रामीणों ने कहा कि त्योहार हमारे सांस्कृतिक जीवन का आंतरिक हिस्सा रहा है. हमारे समाज में त्योहारों को महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजनों और मौसमों से जोड़ा जाता है. इस दौरान अंगद महतो, रविप्रकाश महतो, सुभाष महतो, कोकिल महतो, कालीचरण महतो, निर्मल महतो, हेमराज महतो, मिहिर महतो, दिनेश महतो, लालजी महतो, राजेश महतो, रंजीत महतो, राहुल महतो, प्रकाश महतो, राकेश महतो, शशिकांत महतो, मुनिलाल महतो, अनिल महतो, मंजेश महतो आदि उपस्थित थे.