खरसावां: भाजपा ने मिशन 2024 के लिए कार्य शुरू कर दिया है. प्रत्येक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सक्रिय किया जा रहा है. 20 से 30 जून तक बूथ स्तर पर घर घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा. शक्तिकेंद्र के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता बूथ पर जाएंगे और जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बनेंगे.
बूथ समितियों की सक्रियता भी बढ़ाई जाएगी. संगठन के साहित्य को भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इसी की तैयारी को लेकर खरसावां पथ निरीक्षण भवन और पुस्तकालय भवन आमदा नया बजार में भाजपा प्रखंड कमिटि पूर्वी और पश्चिमी भाग की अलग- अलग बैठक की गई.
इस बैठक में 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर होने वाले प्रधानमंत्री के संबोधन को भी बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सामूहिक रूप से सुनेंगे. इसी तरह 25 जून को मन की बात कार्यक्रम को भी लोगों के बीच जाकर सुनने का निर्देश है. संगठन का जोर अधिक से अधिक लोगों को साधने पर है. अभी विशिष्टों को साथ लेने की तैयारी है. उसके बाद जन सामान्य को भी अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए जोड़ा जाएगा.
केन्द्र सरकार की जन कल्याकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का निर्देश दिया गया है. संगठन की ओर से होने वाले विभिन्न आयोजनों में भी आमंत्रित किया जाएगा जिससे वह अपनी राय दे सकें. उसी फीडबैक के आधार पर कार्ययोजनाएं भी तैयार की जाएगी. इस बैठक में खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, लाल सिंह सोय, उदय सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि सुशील सांड़गी, प्रशांत महतो, अमित कैशरी, विजय महतो, ईश्वर महतो, विवेकानंद प्रधान, प्रधानमाटी सोय, पंकज पति, रानी हेम्ब्रम, ईन्दजीत उरावं, सिद्वेश्वर जोको, राएतु हाईबुरू, सिदेश्वर सिंहदेव, हेमंत कुमार मंडल, दिलीप प्रधान, राजाराम महतो, निलकंठ नायक, लादुराम हेम्ब्रम, विकास सरदार, रमेश महतो, नयन कुमार प्रमाणिक, प्रकाश मुखी, प्रदीप कुमार प्रधान आदि नेता-कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे.