खरसावां: श्री झारखंड सीमेंट कंपनी ने अपने सीएसआर ट्रस्ट श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत गोजुडीह सामुदायिक भवन की मरम्मति करवाकर सोमवार को आम जनता को समर्पित कर दिया. सामुदायिक भवन का उद्घाटन गांव के बुजुर्ग ग्रामीण हालधर नायक, श्री सीमेंट कंपनी के डीजीएम (पीएंडए) रमाकांत सिंह एवं तकनीकी प्रमुख अशोक कुमार ने फीता काटकर किया.
मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सीएसआर का जोर क्षमता निर्माण, समुदायों के सशक्तीकरण, समेकित सामाजिक- आर्थिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, हरित और ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना, पिछड़े क्षेत्रों के विकास के साथ- साथ समाज के हाशिए पर और नीचे- विशेषाधिकार वाले वर्गों के उत्थान करना उद्देश्य है.
उन्होंने कहा कि सामाजिक काम यानी समाज के उत्थान में जो आवश्यक हो जैसे समाज के जरूरतमंद लाभ पहुंचाना हो, या कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाना हो, या आपदा- विपदा आदि के समय लोगों को आवश्यक सेवा पहुंचाना हो, जैसे कार्य सीएसआर के तहत किए जाते हैं. वहीं श्री कुमार ने कहा कि सीएसआर के तहत कंपनी क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे रही है. लोगों के प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं. ताकि स्थानीय लोगो को इसका लाभ मिल सके.
इस दौरान गोजुडीह के ग्राम प्रधान गजू नायक ने कंपनी को धन्यवाद दिया और ग्रामीण भी उनके गांव में किए गए सीएसआर कार्य की सराहना किया. वहीं सीएसआर प्रमुख बद्रीनाथ डे ने कंपनी के लिए ग्रामीणों के समर्थन की सराहना करते हुए पूरे विकास कार्य की निगरानी करने की अपील की. इस दौरान मुख्य रूप से , श्री सीमेंट कंपनी के डीजीएम (पी एंड ए) रमाकांत सिंह, तकनीकी प्रमुख अशोक कुमार, सीएसआर प्रमुख बद्रीनाथ डे, ग्राम प्रधान गजू नायक, हालधर नायक आदि ग्रामीण उपस्थित थे.