खरसावां: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय में कक्षा छः में नामांकन को लेकर बुधवार को पुनः प्रखंड चयन समिति की एक बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा दास की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के नामाकंन के कक्षा-6 के कुल 75 बालिकाओं का नामांकन होना था.
मौके पर श्रीमति दास ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खरसावां के कक्षा छः में नामांकन के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 427 बालिकाओं का आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसमें से 74 बालिकाओं का चयन कक्षा-6 के लिए किया गया. वही माइनॉरिटी से आवेदन प्राप्त नही होने के कारण माइनॉरिटी बालिका का नामांकन रिक्त रह गया. उन्होने कहा कि नामांकन में वैसे छात्राओं को प्राथमिकता दिया गया जो ड्रॉपआउट हैं. इसके अलावे अनाथ बच्चियों, अथवा मातृ- पितृ विहीन बेसहारा सहित आदिम जनजाति परिवार के बच्चियों को नामांकन में प्राथमिकता दिया गया है. इसी के तहत खरसावां कस्तूरबा में कक्षा छः में नामांकन के लिए अनुसूचित जाति के-4, अनुसूचित जनजाति के 21, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के-16, बीपीएल के-19 तथा जनरल के-14 सहित कुल 74 बालिकाओं का चयन किया गया है.
इस बैठक में प्रमुख मनेंद्र जामुदा, बीईईओ वसुंधरा दास, जिप सावित्री बानरा, जिप कालीचरण बानरा, बीपीआरओ विजय प्रसाद, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, सांसद प्रतिनिधि विवेकानंद प्रधान, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, कलावती महतो, वार्डन सरस्वती भगत, शिक्षिका स्वाति महतो, शकुंतला कुमारी आदि उपस्थित थे.