आदित्यपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद कर्नाटक से लेकर झारखंड तक कांग्रेसी जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. जगह- जगह कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां देते नजर आ रहे हैं.


शनिवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभात कुमार छोटू के नेतृत्व में
कांग्रेसियों ने एस टाइप चौक के समीप जमकर आतिशबाजी करते हुए 21 किलो लड्डू बांटकर एकदूसरे को बधाइयां दी. कर्नाटक की जीत पर जिला सचिव प्रभात कुमार छोटू ने सभी कांग्रेस जनों को बधाई दिया एवं कर्नाटक की जनता के प्रति आभार प्रकट किया.
इस मौके पर प्रभात कुमार छोटू ने कहा कि ऐतिहासिक जीत ने सांप्रदायिक शक्तियों को बैकफुट पर धकेल दिया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी परितोष सिंह, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे, वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह, जिला महासचिव रामा शंकर पांडे, प्रदेश सचिव सुरेश धारी, जिला उपाध्यक्ष श्री राम ठाकुर, समरेंद्र नाथ तिवारी, देबू चटर्जी, अवधेश सिंह, रमेश बलमुचू, दारा सिंह, रवि कुमार, दीपू ठाकुर रोहिदास चाकी आदि उपस्थित रहे.
फोटो
इधर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कर्नाटक के ऐतिहासिक विजय पर सभी कांग्रेस जनों को बधाई प्रेषित किया है.
अंबुज कुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत राहुल गांधी के नेतृत्व में संपन्न भारत जोड़ो जात्रा का सुखद प्रतिफल है.
कर्नाटक की ऐतिहासिक जीत सांप्रदायिक शक्तियों के घमंड को चूर करने वाला साबित होगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से देश में सरकार बनाएगी.
उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार, समेत कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कर्नाटक की जनता ने मोदी सरकार के बड़ बोलेपन को आईना दिखाया है.
