राजनगर/ Pitambar Soy सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम एवं सीनियर डॉक्टर मनोरमा सिद्देश ने नर्सों के साथ संयुक्त रूप से केक काटकर नर्स डे मनाया. इस दौरान सभी ने एक दूसरे केक खिलाकर शुभकामनाएं दीं.
डॉक्टर हेम्ब्रम एवं डॉ. सिद्देश ने नर्सों को गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर नर्सों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस महान नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल की जयंती पर मनाया जाता है. फ्लोरेंस नाइटेंगल समस्त विश्व भर की नर्सों की प्रेरणास्रोत हैं. डॉ. हेम्ब्रम ने कहा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस दुनिया भर में नर्सों के अथक परिश्रम को सम्मानित करने और पहचानने का दिन है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर तो सिर्फ मरीज की बीमारी को पहचान कर उनकी इलाज का निर्देश देता है, बाकी सारा काम नर्स ही करती हैं. नर्स के बिना डॉ. सारा काम कर ही नहीं सकता है. नर्से बीमार और घायलों को शारीरिक और मानसिक राहत प्रदान करने के लिए अपना समय और ऊर्जा समर्पित करते हैं. यह दिन हमारे लिए नर्सों कि कड़ी मेहनत, लंबे घंटों और भावनात्मक दबाव को स्वीकार करने का एक अवसर है जो हर नर्स के जीवन का हिस्सा है. हमारी नर्सें किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं. उन्होंने नर्सों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि आपका व्हाइट एफ्रॉन ही आपको अन्य पेशे से अलग रखती है. आपका यह कभी नहीं सोचते हैं कि सिर्फ आठ घण्टा ड्यूटी कर घर जाना है, आपका काम सेवा का काम है. आठ घण्टे ड्यूटी वाली नहीं. कोरोना काल में आपकी सेवा को दुनिया ने देखा है. इस दौरान बीपीएम पंकज कुमार, शिववचन सहाय, नर्स काजल किरण हांसदा, पूनम तिग्गा, पार्वती मार्डी, सुनीता भेंगरा, आरती महतो, सूराजमुनी मुर्मू, सावित्री उग्रसाण्डी, सीमा कुमारी, योगिता कुमारी, ललिता कुमारी, सारो मुर्मू, दुलारी हांसदा, निरसो मुर्मू, शिवानी बोयपाई, संचिता निताई, संता कुमारी, वीणापाणी महतो, गीता दास, मूनू महतो, त्रिभुवन कंडेयांग आदि उपस्थित थे.