आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड 32 के रोड नंबर 18 में स्थापित डीप बोरिंग पिछले 10 दिनों से खराब हो जाने के कारण बंद पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने कई बार इसको लेकर नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन इस समस्या का निदान नहीं निकला.
अंत में थक हार कर लोगों ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह से संपर्क किया. विदित हो कि नगर परिषद के उपाध्यक्ष के कार्यकाल में पुरेंद्र ने अपने प्रयास से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पहली बार रोड नंबर 17- 18 एवं 15- 16 में पाइप लाइन सहित बोरिंग करवा कर घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया था. पायलट प्रोजेक्ट के तहत की गई इस योजना का लोगों को काफी लाभ भी हुआ, मगर नगर निगम बनने के बाद इस दिशा में सार्थक पहल नहीं किया गया. नतीजतन समूचे आदित्यपुर नगर निगम में घोर जल संकट बना हुआ है.
करीब 400 करोड़ की आदित्यपुर शहरी जलापूर्ति योजना का काम कच्छप गति से चल रहा है. लोग बूंद- बूंद पानी को तरस रहे हैं. स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने तत्काल आदित्यपुर नगर निगम से संपर्क किया और खराब पड़े डीप बोरिंग को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की. इसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया और खराब पड़े डीप बोरिंग को दुरुस्त कराते हुए आज पुनः चालू करा दिया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है. पुरेन्द्र नारायण सिंह ने नगर निगम प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है.