खूंटपानी: झामुमो कार्यालय पांड्राशाली में संगठन की मजबूती को लेकर एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक मे पार्टी की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने की अपील की गई.
मौके पर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राहुल गोप ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन की कोख से पैदा हुई पार्टी है. पार्टी संघर्ष की बदौलत आज झारखंड का नेतृत्व कर रही हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड उत्तरोत्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. आज सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए पूरी ताकत के साथ झारखंड की सत्ता पर 17 साल तक राज करने वाली पार्टी लगी हुई है. अपने 17 साल के कार्यकाल में भाजपा ने विकास के नाम पर हाथी उड़ा दिया.
इस बैठक मे मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, राहुल गोप, बिरसा तियू, जयसिंह पुरती, मारकुस लेयांगी, सतीश पुरती, राहुल बानरा, नागी सोय, सबेरी दोराई, हेमन्ती होनहागा सहित सभी पंचायत के अध्यक्ष, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.