चांडिल/ Sumangal Kundu रविवार की अहले सुबह चौका थाना अंतर्गत मुखिया होटल के समीप स्थित एक गैरेज के सामने खड़ी एक हाइवा में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते हाइवा के टायर जलने लगे और अफरा- तफरी मच गई. किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले आग ने हाइवा को अपनी चपेट में ले लिया और हाइवा धू- धू कर जल उठा.
घटना रविवार सुबह करीब 7:30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही चालक हाइवा खड़ी कर नहाने गया था कि हाइवा में आग लग गई. आसपास के लोगों ने हाइवा को जलते देख कर चौका थाना, बिजली विभाग और हाइवा के मालिक को घटना की सूचना दी.
सूचना मिलते ही चौका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. शॉट सर्किट से हाइवा में आग लगने की बात सामने आ रही है. हाइवा का डाला उठाने के दौरान अगर बिजली का तार से डाला सट जाता तो वाहन पर सवार चालक व खलासी को नुकसान हो सकता था. हालांकि इस घटना में हाइवा को नुकसान होने के अलावा कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया गया कि बिजली की तार से सटने के कारण हाइवा में आग लग गई थी. हाइवा का चालक वाहन खड़ी करने के बाद उसका डाला उठाकर नहाने चला गया था. इसी क्रम में हवा के झोंके से निकट से गुजरी बिजली का तार हाइवा के डाला से सट गया. बिजली तार से सटने के कारण हाइवा में आग लग गई.
बिजली कटने के बाद स्थानीय लोगों ने सामने से बहने वाले जुड़िया से बाल्टी में पानी लाकर आग को बुझाया और हाइवा को पूरी तरह से जलने से बचाया. इसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंची. दमकल वाहन ने पानी की बौछार कर पूरी तरह से आग पर काबू पाया. संयोग रहा कि सुबह के वक्त गैरेज में दूसरा कोई वाहन नहीं लगी थी. अन्य दिन उक्त गैरेज में वाहनों की भीड़ रहती है. अन्य वाहन रहने पर उसे भी नुकसान हो सकता था. ईद का त्योहार होने के कारण सभी गैरेज मिस्त्री घर गए हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur