चांडिल/ Manoj Swarnkar अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित प्रधान सहायक हीरालाल सिंह के खिलाफ झारखंड राज्य भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक पत्र लिखकर अविलंब स्थानांतरित करने की मांग की है.
क्या है पत्र में
समिति ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि हीरालाल सिंह जो अनुमंडल कार्यालय चांडिल एवं चांडिल अंचल में भी कई वर्षों से पदस्थापित रह चुके हैं. इस अंचल में और अनुमंडल में कई वर्षों से कार्यरत हैं और कई भारी अनियमितताएं इनके द्वारा भर की गई है. पत्र में लिखा गया है कि तत्कालीन अंचल चांडिल में पदस्थापन के दौरान श्री सिंह द्वारा गलत वंशावली बनाकर जमीन की हेराफेरी कर अपने नाम से नामांतरण करा लिया गया है. जिसका व्यौरा इस प्रकार है.
मौजा पुड़िसिल्ली, थाना नंबर 320
खाता नंबर 131- प्लॉट नंबर- 31, 64, 66, 81, 85, 32 एवं 138
खाता नंबर 108- प्लॉट नंबर- 299, 423, 424, 825, 466, 469, 476, 483 एवं 484
खाता नंबर 130- प्लॉट नंबर- 69, 72, 73, 74, 594, 138, 76, 82, 139 एवं 141
खाता नंबर 128- प्लॉट नंबर- 609, 775, 63, 67 एवं 71
खाता नंबर 129- प्लॉट नंबर- 432, 433, 470 एवं 479
है जो एक गंभीर मामला है. इनका अनुमंडल एवं अंचल में इतना अधिक प्रभाव है, कि कर्मचारी पदाधिकारी भी डरते हैं. पत्र में आरोप लगाया गया है, कि श्री सिंह हमेशा भ्रष्टाचार में संलिप्त रहते हैं. इनकी राजनीतिक पहुंच के कारण अनुमंडल से बाहर स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है. पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अविलंब हीरालाल सिंह का चांडिल अनुमंडल से अन्यत्र प्रखंडों में स्थानांतरण करने हेतु सरायकेला- खरसावां उपायुक्त को आदेश देने की मांग की गई है. साथ ही की गई कार्रवाई से समिति को अवगत कराने की मांग की गई है. इसकी प्रतिलिपि कोल्हान आयुक्त को भी भेजी गई है.