सरायकेला: संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल में कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे झारखण्ड प्रगतिशील शिक्षक संघ सरायकेला द्वारा सभी प्रखण्ड के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कौशल विकास की जानकारी दी गई.
कार्यशाला में जेपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू ने संगठन की पृष्ठभूमि, उपलब्धियां एवं आगे की रणनीति पर चर्चा किया. उपाध्यक्ष ब्रजमोहन यादव ने ज्वलंत मुद्दों एवं संगठन की शक्ति पर चर्चा किया. महासचिव बलजीत सिंह ने प्रखण्ड कमेटी के सचिवों एवं कोषाध्यक्षों को महत्वपूर्ण सुझाव एवं कार्य शैली से अवगत कराया. प्रदेश के मुख्य सलाहकार दिनेश कुमार शुक्ला ने संगठन के उद्देश्य एवं क्रियान्वयन पर प्रेरणादायक उद्धरण जोड़ते हुए समझाया.
संगठन सचिव अभिमन्यु ने सांगठनिक मजबूती पर फ़ोकस किया. पश्चिमी सिंहभूम जिला सचिव रवि शंकर शुक्ल ने आईटी सेल की महत्ता एवं प्रयोग पर विस्तृत जानकारी दी. रांची जिला अध्यक्ष ने संगठन में अनुशासन एवं प्रबंधन के बारे में बताया. इस तरह कार्यशाला बहुत ही अनुशासित ढंग से सम्पन्न हुआ. प्रतिभागियों मे नई जोश एवं उत्साह देखने को मिला. कार्यशाला का संचालन जिला सचिव मंगल सिंह बेसरा द्वारा सफलतापूर्वक एवं शानदार तरीके से किया गया.
इसमें कुचाई, खरसावां, सरायकेला, राजनगर, गम्हारिया, नीमडीह, कुकडु, एवं ईचागढ़ प्रखण्ड से नव निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यकरिणी के सदस्यों कोषाध्यक्ष बिराज, पंचु, आईटी सेल प्रभारी दलगोविंद, रंजित कुमार रविदास, उपाध्यक्ष कल्याण रॉय, संगठन सचिव संतोष कुमार महतो एवं अध्यक्ष कौशिक गांगुली, का महत्वपूर्ण योगदान रहा.