गया/ Pradeep Ranjan वजीरगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी पर मार्गदर्शन क्रिकेट क्लब वजीरगंज टीम का कब्जा हुआ. वजीरगंज प्रखंड के श्री रामानुग्रह इण्टर विद्यालय खेल मैदान के प्रांगण में फाइनल मैच रॉक द चॉक क्रिकेट क्लब गय़ा एवं मार्गदर्शन क्रिकेट क्लब वजीरगंज के बीच खेला गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जहानाबाद क़े पूर्व सांसद सह लोजपा क़े राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार शामिल हुए.
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में लोजपा के युवा नेता सह वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी चित्तरंजन कुमार उर्फ़ चिंटू भैया शामिल हुए. अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम क़े खिलाड़ियों क़ो ट्राफी देकर सम्मानित किया. गया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15.1 ओवर में 151 रन पर सिमट गई. वही 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वजीरगंज की टीम ने शुरुआत में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 11.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया. वजीरगंज की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच को जीत लिया. फाइनल मुकाबला एक तरफा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. वजीरगंज टीम के बल्लेबाजों ने जमकर छक्के-चौके लगाए. विजेता टीम के दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
video
इस मौके पर चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने कहा कि वजीरगंज की धरती क्रांतिकारियों की धरती रही हैं. आजादी की लड़ाई में इस क्षेत्र के लोगों ने अपना खून तक बहाया है. जिस तरह से इस क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा देखी जा रही है, उससे यह लगता है कि युवाओं को खेल प्रति बहुत ज्यादा जुड़ाव है. बस जरूरत है उसे निखारने की. खेल के दौरान खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस ऐतिहासिक खेल मैदान से हमारा पुराना जुड़ाव है. इसी विद्यालय से मैं पढ़ा हूं. इसी मैदान में खेला हूं. कई ऐसे युवाओं खिलाड़ी हैं, जो डिस्ट्रिक्ट लेवल और हेमंत ट्रॉफी खेले हुए हैं. बस उन्हें उचित प्लेटफार्म की जरूरत है. हम हर संभव मदद खिलाड़ियों को करेंगे.
बाइट
चितरंजन कुमार (लोजपा नेता)
Reporter for Industrial Area Adityapur