दुमका/ Mohit Kumar ज़िले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर नयाडीह पुल के पास शनिवार को दो हाईवा के टक्कर में खलासी अन्नु केवट (20) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि चालक हराधन केवट अपने केबिन में काफी देर तक फंसा रहा. प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से चालक हराधन केवट को निकालने के बाद फूलो- झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में भर्ती कराया है. जबकि केबिन के पीछे बैठा करण राय (15) को हल्की चोटें आई हैं. सभी पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अमड़ापाड़ा रांगा केवट टोला निवासी बताए जा रहे हैं.
वहीं एक हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा के आलूवड़ा में संचालित बीजीआर कोल कंपनी से कोयला लेकर दुमका रेलवे रैक ले जाने के क्रम में नयाडीह पुल के पास कोयला लदे हाईवा चालक विपरीत दिशा से गाड़ियों को ओवरटेक करते तीव्र गति से आ रही थी. इसी दौरान खाली हाइवा को देख अपनी चाल धीमी कर दी. बाबजूद खाली हाइवा ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. आमने- सामने हुए टक्कर से कोयला लदे हाइवा में मौजूद चालक हराधन केवट केबिन में फंस गया, और गंभीर रूप जख्मी हो गया. वहीं खलासी अन्नु केवट के सिर पर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई, जबकि गाड़ी में मौजूद 15 वर्षीय बालक करण राय जो चालक के पीछे सीट पर सोया हुआ था, हल्की चोट आई.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक नलिन सोरेन, जिप अध्यक्ष जोएस लूप्सी बेसरा एवं स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालकर दुमका के फूलो- झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया. स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा, कि कोयला गाड़ियों से आये दिन हो रहे सड़क हादसों से आम लोगो की जान जा रही है, आये दिन लोग अपनों को खो रहे है. कहा कि इस मार्ग पर कोयला गाड़ियों के परिचालन को रोके जाने की आवश्यकता है. सरकार को कोयला गाड़ियों के परिचालन हेतु एक अलग सडक का निर्माण कराना चाहिए, तत्काल पथ पर जगह- जगह स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता है.