DESK प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 99 वें संस्करण में झारखंड के सरायकेला की महिला स्नेह लता चौधरी का जिक्र किया और उनसे प्रेरणा लेने की देशवासियों से अपील की. पीएम मोदी ने कहा- कहते हैं कि जब एक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है. सरायकेला की महिला इसी की मिसाल हैं. स्नेहलता चौधरी ने ईश्वर बनकर दूसरों को जिंदगी दी. 63 वर्ष की स्नेहलता चौधरी जी, अपना शरीर दान करके गईं.
उन्होंने कहा कि देश के लिए सबसे बड़ा जज्बा यही होता है कि जाते- जाते भी किसी का भला हो जाए. पीएम ने कहा कि ‘मन की बात’ में हमने ऐसे हजारों लोगों की चर्चा की है, जो दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं. सुखबीर सिंह संधू जी और उनकी पत्नी सुप्रीत कौर जी ने, उनके परिवार ने, बहुत ही प्रेरणादायी फैसला लिया. ये फैसला था उनतालीस (39) दिन की उम्र वाली बेटी के लिए. मन की बात कार्यक्रम के 99वें एपिसोड में पीएम मोदी ने दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वालों की चर्चा की.
पीएम मोदी ने कहा, अंगदान आज किसी को जीवन देने का बड़ा माध्यम बन चुका है. मृत्यु के बाद शरीर दान से 8- 9 लोगों को नया जीवन मिलने की संभावना होती है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अमृतसर के रहने वाले एक खास परिवार से लाइव बात की. अमृतसर के रहने वाले सुखबीर सिंह संधू और उनकी पत्नी सुप्रीत कौर को एक बेटी हुई थी. घर के लोगों ने प्यार से उसका नाम अबाबत कौर रखा था. अबावत सिर्फ 39 दिनों की थी, जब वो दुनिया छोड़कर चली गई. बच्ची के जाने के बाद सुखबीर सिंह संधू और उसकी मां सुप्रीत कौर ने अबावत के अंगदान का प्रेरणादायक फैसला किया. प्रधानमंत्री ने दंपती से उनकी बेटी और अंगदान के फैसले के बारे में बात की.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने झारखंड की स्नेहलता चौधरी की भी चर्चा की, जिनके परिवार ने उनका अंगदान करने का बड़ा फैसला लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में बताया कि अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी पॉलिसी पर काम हो रहा है. इस दिशा में राज्यों के स्थायी निवासी होने की शर्त को हटाने का निर्णय भी लिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा, सरकार ने अंगदान के लिए 65 वर्ष से कम आयु की आयु-सीमा को भी खत्म करने का फैसला लिया है. इन प्रयासों के बीच, मेरा देशवासियों से आग्रह है कि आर्गन डोनर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएं. आपका एक फैसला कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है, जिंदगी बना सकता है. नारी शक्ति की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत को जो सामर्थ्य नए सिरे से निखरकर सामने आ रहा है. उसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव और डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर जीतने वाली प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा मैं जब विश्व के लोगों से मिलता हूँ तो वो रीन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भारत की अभूतपूर्व सफलता की जरुर चर्चा करते हैं. मुझे खुशी है कि आज हर देशवासी सौर ऊर्जा का महत्व भी समझ रहा है, और क्लीन एनर्जी में अपना योगदान भी देना चाहता है.