सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) सामाजिक संस्था बाल रक्षा भारत- सेव द चिल्ड्रेन और आईसीडीएस कार्यालय की ओर से सोनुआ प्रखंड के पोड़ाहाट पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रखंड के 10 पंचायतों के मुखिया ने भाग लिया और बच्चों के बेहतर पोषण को लेकर संस्था द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गयी.
कार्यक्रम में पोड़ाहाट पंचायत के मुखिया जोसेफ मुर्मू ने कहा कि संस्था के कार्यों को सुनकर हमारी भी कई नयी जानकारी प्राप्त हुई. बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के बारे में हम सब को गंभीर होने की जरुरत है. बारी पंचायत की मुखिया सुनीता गागराई ने संस्था के कार्यों की सराहना की और कहा कि इसमें पंचायत का पूरा सहयोग मिलेगा. उनहोंने कहा कि संस्था अन्य गाँव में भी ऐसा कार्य करे तो पंचायत में पूरा बदलाव आ जायेगा. कुपोषण में कमी आएगी.
सोनापोस पंचायत की मुखिया नूर हांसदा ने कहा कि बाल रक्षा भारत जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है. बालजुड़ी पंचायत के मुखिया गोनेश्वर नायक ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर बच्चों के पोषण और स्वास्थ को लेकर बहुत जानकारी मिली. सभी परिवार में बच्चों की देखभाल और पोषण परिवार पर ध्यान देने की जरुरत है.
इससे पूर्व संस्था के प्रोजेक्ट समन्वयक शक्ति पाण्डेय ने विस्तार से पिछले दो वर्षों के कार्यों की जानकारी दी और उपलब्धियों को भी बताया . कार्यक्रम में गोलमुंडा पंचायत के मुखिया संजीव कन्देया, संस्था के पोषण सलाहकार मालिन मुंडा, रीता नायक, अर्जुन नाग, सीमा महतो, गोपाल लागुरी, किशोरी सोरेन सहित विभिन्न गाँव से वार्ड सदस्य, जल सहिया, आंगनवाडी सेविका व पोषण सखी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur