ईचागढ़/ Manoj Swarnkar प्रखंड क्षेत्र के वासाहातु एवं आगसीया में आदिवासी समिति द्वारा सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. सरहुल में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित थी.
महोत्सव में आसपास के ग्रामीण उपस्थित हुए. पाहन ने सखुआ का डाली गाड़कर सिंगबोंगा, ग्राम देवता आदि की पूजा- अर्चना करायी. वही सिंगबोंगा को खुश करने के लिए ग्रामीणों ने हड़िया एवं मुर्गे व बकरे की बलि चढ़ाई.
पूजा के बाद पाहन ने उपस्थित श्रद्धालुओं के कानों में सखुआ फूल लगाया एवं लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया. वहीं कलाकारों ने सरहुल नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान पारंपरिक परिधानों से लैस महिला- पुरुषों ने मांदर की थाप पर सरहुल नृत्य में जम कर थिरके.
बता दें कि सरहुल आदिवासी समाज द्वारा प्रति वर्ष एक महीने तक मनाया जाता है. सखुआ फूल खिलने के बाद प्राकृतिक का महा पर्व सरहुल अपने सुविधा के अनुसार एक महीने तक मनाया जाता है.
विधायक सविता महतो ने कहा कि प्रकृति संरक्षण से जुड़ा पर्व सरहुल हमें जल- जंगल और जमीन को संरक्षित करने का संदेश देता है. उन्होंने कहा प्रकृति से प्रेम और लगाव से ही हम पर्यावरण को संतुलित कर सकते हैं. उन्होंने सभी को सरहुल की शुभकामनाएं दी.
Reporter for Industrial Area Adityapur