चांडिल: सरायकेला- खरसवां जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत घुटियाडीह गांव में कल 21 मार्च को रघुनाथ महतो जयंती अवसर भव्य आयोजन किया गया है. वीर शहीद रघुनाथ महतो शांति समिति आदर्श ग्राम द्वारा रघुनाथ महतो जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, खेलकूद प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
आयोजन समिति के सचिव दिनेश महतो ने बताया कि घुंटियाडीह गांव में अवस्थित शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा पर सुबह दस बजे से माल्यार्पण तथा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. वहीं, दोपहर को खिचड़ी वितरण किया जाएगा. इसके अलावा बच्चों और महिलाओं के बीच विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्र के प्रतिभागियों को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा. खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
शाम को झारखंड के प्रसिद्ध कलाकार जैक्शन- सिवानी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा तथा मीरा दास एवं शंकर तंतुबाई द्वारा झूमर गीत प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
दिनेश महतो ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में आजसू केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के आने की संभावना है. उसके साथ साथ पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो समेत विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक नेता भी श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे.