औरंगाबाद/ Dinanath Mouar गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिषर में विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता, आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया और संचालन वरीय महिला सदस्य मुस्तरी खातून ने किया.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण आयोग के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने दिया. इसकी जानकारी देते हुए अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाते हुए 61 साल हो गए, किन्तु आज भी उपभोक्तायों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नही है, क्योंकि प्रचार- प्रसार में कमी है.
उन्हों ने यह कहा कि प्रत्येक व्यक्ति किंग आॉफ मार्केट होता है. मगर ज्ञान और जानकारी के अभाव में ठगी का शिकार हो जाते है, जिससे शारिरिक मानसिक और आर्थिक नुकसान भी झेलते हैं. उन्हों ने बताया कि उपभोक्ता 50 लाख तक नुकसान का वाद जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में वाद दाखिल कर सकते हैं. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग पच्चीस हजार से एक लाख तक जुर्माना लगा सकता है और एक माह से तीन साल तक सज़ा दे सकता है, साथ ही जीवन पर संकट के मामले में सज़ा बढ़ाने का विशेषाधिकार है. आयोग में अभी कुल 500 केस चल रहे हैं. जनवरी 2023 से अभी तक 90 केस निष्पादित हो चुकी है. यदि कोई उपभोक्ता को अधिक मूल्य पर समान या सेवा बेचने के लिए जामाखोरी करता है, तो इसकी लिखित सूचना आयोग को दे. साथ ही यदि कोई मिलावटी समान बेचता है तो आप लिखित सूचना देते हैं तो इस पर आयोग संज्ञान लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगा. कोई किसी के सामान या सेवा को ग़लत प्रचारित करते हैं, तो उसके खिलाफ आवेदन आयोग में दाखिल करें. बेंक आपके निजी दस्तावेज को आपकी अनुमति के बिना आम जनता में सार्वजनिक नहीं कर सकते.
अंत में उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारी से पूछा गया कि कितना बिल बाकी रहने पर आप बिजली कनेक्शन काट देते हैं ? जिसका जबाब बिजली विभाग के अधिकारी नही दे सके और खामोश रहे. जिसको लेकर आयोग कभी भी विभाग के खिलाफ कड़ी कदम उठा सकती है. इस अवसर पर काफी अधिवक्ता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur