खरसावां: कुचाई के आम बगान परिसर में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कुचाई आजीविका महिला संकुल संघ, झारखंड राज्य आजीविका मिशन एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त तत्वाधान में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
समारोह का विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बांसती गागराई, कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, जिप जिग्गी हेम्ब्रम, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस कार्यक्रम में नारी की मान- सम्मान, अधिकार व महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराने, महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने, बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ आदि संदेश दिया गया.
मौके पर श्रीमति गागराई ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए समाज को अपनी मानसिकता में बदलावे लाने की जरूरत है. समाज पुरूष प्रधान है, उसकी धारना को बदलना होगा. बेटा- बेटी को लेकर सकारात्मक सोच लाने की जरूरत है, तभी समाज का विकास होगा. उन्होने कहा कि नारी सहनशीलता और शक्ति की प्रर्याय है. आज हमें नारी को उसकी असीम शक्तियों और क्षमताओं का बोध कराना होगा.
हमारे समाज की अधिकांश महिलाएं अपनी क्षमताओं का सही सही प्रयोग नही कर पाती है. उन्हे अपने अंदर निहित शक्ति का अहसास कराना होगा. इसके अलावे रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वहीं कुचाई जिला परिषद सदस्य झिग्गी हेम्ब्रम ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होना आवश्यक है. सरकार बालिका शिक्षा पर संकल्पित है. लोगों में भ्रांतियां है कि स्त्री, शिक्षित होगी तो अपना अधिकार की बात करेगी. महिला शिक्षित होने पर परिवार, समाज व देश विकसित होगा. उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब समाज और परिवार के विकास में स्वयं निर्णय के लिए सक्षम होना है.
कुचाई प्रमुख गुडडी देवी ने कहा कि महिला विकास में शिक्षा महत्वपूर्ण है. शिक्षा लड़कियों और महिलाओं को सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. शिक्षा महिला विकास का साधन है.
इस कार्यक्रम में खरसावां विधायक की पत्नी बांसती गागराई, कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, जिप जिग्गी हेम्ब्रम, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, पार्वती गागराई, लक्ष्मी सोय, मनीषा सामड़, जामाय बांदिया, गीता बानरा, शिल्पा लेयांगी, श्यामलाल जोकों, गीता माई सिरका आदि मौजूद थे.