नीमडीह (Rasbihari Mandal) सरायकेला- खरसावां जिला के नीमडीह थाना पुलिस ने रविवार को जुगिंलोग गांव के बाहर घने जंगल में संचालित हो रहे अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए करीब
20 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद और करीब 800 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया है. हालांकि पुलिसिया कार्रवाई की सूचना मिलते ही शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा.
नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि होली को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब की के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जुगिलोंग गांव के बाहर घने जंगल में अवैध शराब भट्टी संचालित होने की सूचना मिली थी. जिस पर एक टीम गठित करते हुए छापेमारी की गई. जहां से उक्त बरामदगी हुई है. उन्होंने क्षेत्र के शराब माफियाओं से तत्काल धंधा बंद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी क्षेत्र में अवैध शराब की भठ्ठी संचालित होने की सूचना मिलती है, तो वे बेधड़क पुलिस को इसकी सूचना दें उनका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इधर पुलिस के इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.