रांची: बजट सत्र के चौथे दिन सत्ता पक्ष के विधायक मंगल कालिंदी ने सदन में पत्रकारों का मामला उठाया. श्री कालिंदी ने पत्रकारहित के विषयों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसपर गंभीरता से विचार करने की मांग की.
अपने प्रस्ताव में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने राज्य के पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा आए दिन पत्रकारों पर फर्जी मामले दर्ज कराए जा रहे हैं. पत्रकार हिंसा के भी शिकार हो रहे हैं. ऐसे में सरकार का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बने. उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए पत्रकारों को नि:शुल्क बीमा का लाभ मिलने, साथ ही उन्हें आवास और पेंशन की सुविधा भी मिलने की वकालत की.
पत्रकार संगठनों के जताया आभार
सत्ता पक्ष के विधायक मंगल कालिंदी द्वारा सदन में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हित के लिए अन्य मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर पत्रकार संगठन AISM एवं द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां ने प्रसन्नता जाहिर की. एआईएसएम के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने विधायक मंगल कालिंदी का आभार जताते हुए कहा कि पहली बार सत्ता पक्ष के विधायक ने बेबाकी से पत्रकारों की मांग सदन में रखी है. उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार विधायक के मांग पर पहल करेगी और राज्य के पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करेगी.
वही द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने भी विधायक मंगल कालिंदी के पहल की सराहना की. उन्होंने विधायक मंगल कालिंदी के प्रति आभार जताया और कहा सत्ता पक्ष के विधायक का पत्रकारों के प्रति सकारात्मक सोच यह दर्शाता है कि सत्ता पक्ष पत्रकार हित में ऐतिहासिक निर्णय लेगी. उन्होंने सरकार से राज्य में पत्रकारों के हित के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, नि:शुल्क बीमा, आवास एवं पेंशन की सुविधा बहाल करने की मांग को समय की जरूरत बताया, और कहा ये सुविधाएं मिलने से निश्चित तौर पर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मजबूत और आत्मनिर्भर होगा.