ईचागढ़ (Bidhyut Mahato) सरायकेला जिला के सिल्ली- रंगामाटी सड़क ग्रामीण क्षेत्र को जोडने वाली मुख्य सड़क है, जिसका मरम्मत काफी मशक्कत के बाद हुआ है, जिससे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग काफी खुश थे, मगर आम जनता की खुशी बालू माफियाओं को देखा नही गया.
सड़क बनने के साथ ही टूटने भी लगा जिसे लेकर कुछ लोगो के नेतृत्व में हो हंगामा भी हुआ. वैसे इस सड़क के जर्जर हालात को अगर गौर किया जाय तो आपको जानकर दु:ख होगा कि इस नए सड़क को जर्जर करने में इन दिनों ओवर लोडेड बालू लदे हाइवा की भूमिका सबसे अहम है. जेएसएमडीसी के नाम से रोजाना सैकडों वैध व अबैध बालू लदे हाइवा ईचागढ़ के जरगोडीह घाट से बालू ले जाते है. मजे की बात ये है कि 450 सेफ्टी बालू के नाम से 600 से अधिक बालू लोड कर ये हायवा ईचागढ़ थाना होते हुए चौका, चांडिल होते हुए टाटा तक जाती है, लेकिन किसी भी अधिकारियों को दिखाई नही देता है.
रोजाना दर्जनों ओवर बालू लोडेड हाइवा के चलने से नया सड़क जर्जर हो गया था. स्थानीय लोगो द्वारा हो हंगामा करने पर उसे पुनः ठेकेदार द्वारा मरम्मत कराया गया, लेकिन लगातार ओवर लोडेड बालू लदे हाइवा चलने से फिर से सड़क जर्जर होने लगा है. आखिर इसमें किसकी भूमिका है यह जांच का विषय है.
आप भी देखें video