खरसावां : केन्द्रीय रेशम बोर्ड के तहत बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केन्द्र खरसावां मे बीज अधिनियम पर किसानों का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में खरसावां-कुचाई में जोमसारा, मोटूगोरा, कुचाई, अरूवां, मागुडीह व दलभंगा के किसानों को तसर उत्पादन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, बुनियादी बीज प्रगुणन व प्रशिक्षण केंद्र, खरसावां के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. तिरूपम रेड्डी, खरसावां पीपीओ अखिलेश प्रसाद, चाईबासा पीपीओ केके यादव की ओर से किया गया.
*तसर उत्पादन में किसान नई तकनीक अपनाएं*
मौके पर गौतम कुमार ने कहा कि तसर उत्पादन में किसान नई नई तकनीक को अपनाएं और तसर की वैज्ञानिक तरीके से खेती करें. वैज्ञानिक तरीके से तसर की खेती कर किसानअधिक आमदनी कर सकते हैं. वैज्ञानिक डॉ रेड्डी ने कहा कि सिल्क के कारण खरसावा-कुचाई को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गई है. इसे और अधिक आगे ले जाने की आवश्यकता है. राज्य सरकार तसर उत्पादन के लिए बेहतर खेती के लिए नई नई तकनीक का इजाद कर रही है. बुनकरों को इसमें कदम से कदम मिलाकर आगे बढने की आवश्यकता है. पी पी ओ श्री प्रसाद ने कहा कि तसर उत्पादन कृषक अपने उत्पादन की गुणवत्ता एवं गुणात्मकता में और अधिक वृद्वि करे.
*ये थे मौजूद*
इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां बीडीओ गौतम कुमार, बीएसएमटीसी के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. तिरूपम रेड्डी, खरसावां पीपीओ अखिलेश प्रसाद, चाईबासा पीपीओ केके यादव सहित काफी संख्या में तसर किसान मौजूद थे.