खरसावां: समाजसेवी सह जनता दल यूनाइटेड के नेता विनोद बिहारी कुजूर ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए खरसावां के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र के डेमकागोडा गांव में विगत कई माह से खराब पडे नलकूप की मरम्मती निजी खर्च पर कराया. जिससे गांव के ग्रामीण जेडीयू नेता का गुणगान करते नहीं थक रहे.
ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से ग्रामीण परेशान है. जनता जब अपना प्रतिनिधि चुनती है तो निर्वाचित प्रतिनिधि से अपनी समस्या का समाधान करने की आशा रखती है. लेकिन आशा के अनुरूप कार्य नही होता है. क्षेत्र में पानी की समस्या से जदयू नेता को कराया, समस्या सुनाते ही आशा के अनुरूप खराब नलकूप की मरम्मती करवा दिया. इसके लिए ग्रामीणों ने जेडीयू के नेता के प्रति अपना आभार जताया.
इस दौरान मुख्य रूप सेे सुरेश बोदरा, सुधीर मुंडा, पूती गोप, देवीलाल बोदरा, पालो गोप, सोमवारी बोदरा, बिशु गोप, टूरी गोप, जानो बोदरा, बोसेन मुंडा, राधो ईचागुटू , अमित हईबुरू, नामसी मुडारिन आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur