गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के बारी रोड स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्तजन विधिवत पूजा अर्चना कर रहे हैं. प्रत्येक मंगलवार को भक्तों द्वारा पूजा- अर्चना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. इसमें महिला- पुरुष, बच्चे- बूढ़े सभी शामिल हो रहे हैं.
इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय में हो जाता है. भक्तजनों द्वारा पूरी निष्ठा व आस्था के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जा रहा हैं. उसके बाद श्री हनुमान जी की भव्य आरती कर भोग प्रसाद बांटा जाता है. भक्तों के प्यारे हनुमान रक्षा करो, जहां कोई नहीं आता, वहां हनुमान आते हैं के धार्मिक भजनों पर भक्तजनों ने भगवान श्री हनुमान जी के चरणों में नतमस्तक होकर अपनी हाजरी लगवाई.
video
मंदिर के पुजारी राजेश उपाध्याय ने बताते है कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है, जो पीपल के वृक्ष के नीचे बना है. इसमें भगवान हनुमान की मूर्ति दक्षिणमुखी है. यह बहुत ही जागृत मंदिर है. जो भी भक्त यहां आते हैं, भगवान हनुमान उनके कष्ट दूर करते हैं. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ स्थानीय भक्तों के द्वारा किया जाता है. साथ ही हर तरह का सहयोग स्थानीय वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी मनोज कुमार के द्वारा किया जाता है. विगत कई महीनों से हनुमान चालीसा का पाठ भक्त लगातार कर रहे हैं.
बाइट
राजेश उपाध्याय (पुजारी)
वही मौके पर वार्ड 19 के पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि प्राचीन हनुमान मंदिर में संकट मोचन हनुमान की महिमा अपरंपार है. पहले काफी कम लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए आते थे. लेकिन जैसे-जैसे मंदिर की प्रसिद्धि चारों तरफ हो रही है. वैसे-वैसे भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. हनुमान चालीसा का पाठ कई महीनों से चलता आ रहा है. इस दौरान भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया जाता है. हमलोग भी प्रार्थना करते हैं कि सभी का जीवन सुखमय बना रहे. किसी को भी किसी तरह की परेशानी ना हो.
बाइट
मुन्नी देवी, स्थानीय वार्ड पार्षद.
Reporter for Industrial Area Adityapur