आदित्यपुर: पुलिस ने 24 घंटे में शहरी स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ क्वार्टर में हुए चोरी मामले का खुलासा करते हुए महिला पारा स्वास्थ्य कर्मी के चेहरे की रौनक लौटा दी है. महिला पारा स्वास्थ्य कर्मी ने आदित्यपुर पुलिस के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है.
विदित हो कि बुधवार की रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शहरी स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाली पारा स्वास्थ्य कर्मी रीना कुमारी के घर से चोरों ने महिला के सुहाग की निशानी और कपड़ों से भरे बैग वकी चोरी कर ली थी. जिसकी शिकायत दर्ज होते ही आदित्यपुर थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने चोरी गए कपड़ों से भरा बैग बरामद कर लिया, हालांकि चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. शुक्रवार को आदित्यपुर पुलिस ने महिला स्वास्थ्य कर्मी को कपड़ों से भरा बैग सौंप दिया. चोरी गए सामान पाते ही महिला स्वास्थ्य कर्मी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
देखें video
स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि विगत एक महीने से हड़ताल के कारण उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. ऐसे में चोरी हो जाने से काफी दु:खी थी, मगर आदित्यपुर पुलिस की सक्रियता ने उन्हें उनके सामान वापस दिला दी. उन्होंने बताया कि चोरी गए कपड़ों में उनके सुहाग की निशानी थी, जिसे पाकर वह काफी खुश है.
बाईट
रीना कुमारी (पारा स्वास्थकर्मी)
वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपनी पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा पुलिस हमेशा अपना बेहतर परफॉर्मेंस देने का प्रयास करती है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से पुलिस पर भरोसा रखने की अपील की.
बाईट
राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)