गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के छपरा जिला के मांझी थाना क्षेत्र में एक ही समाज के तीन लोगों की बबरतापूर्ण पिटाई से हुई मौत की घटना निंदनीय है. यह घटना सभ्य समाज के लिए कहीं से भी सही नहीं है. इस घटना ने छपरा सहित पूरे बिहार को शर्मसार किया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम हैं.
इसे लेकर भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह सिकरवार ने इस चर्चित हत्याकांड को साजिश करार देते हुए कहा कि यह मामला स्थानीय दबंगों द्वारा अपना वर्चस्व कायम करने के लिए किया गया हैं. जो कि बहुत ही निंदनीय एवं प्रशासन की विफलता का परिणाम हैं. सिकरवार ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संगठन की तरफ से हरसंभव मदद करने की सभी से अपील की हैं. उन्होंने संगठन के बिहार प्रदेश संयुक्त सचिव रामपुकार सिंह एवं गया जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह से बात कर संगठन की सभी जगह के लोगों को मदद के लिए कहा है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना घोर निंदनीय है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते है कि जो भी आरोपी हैं, उसे जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से फांसी की सजा दिलाया जाय और मृतक के घरवालों को सरकार रोजगार एवं घायलों को उचित सुरक्षा इलाज एवं आर्थिक सहायता प्रदान करे. पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें और घटना में जो लोग भी दोषी पाए जाएं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं. ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति दुबारा ना हो.
Reporter for Industrial Area Adityapur