सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में श्री श्याम मित्र मंडल के सौजन्य से आयोजित होने वाले श्री श्याम रंग रंगीला बसंत त्रतु महोतस्व की सारी तैयारी पूरी हो गई है और बुधवार को शोभा यात्रा के साथ समारोह का शुभारंभ् होगा.
जानकारी देते हुए मनोज चौधरी ने बताया कि स्टेडियम में दस हजार लोगों के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है और प्रसाद तैयार करने में डेढ़ सौ करीगर लगे हुए हैं. बुधवार प्रात: 9.11 बजे लक्ष्मी नरायण मंदिर से निशान यात्रा व शोभयात्रा निकलकर शहर का भ्रमण करेगी और शहर का भ्रमण करते हुए बिरसा मुंडा स्टेडियम तक जाएगी. जो भक्त निशान उठाएंगे उन भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है.
संध्या छह बजे ज्योत प्रच्वलित की जाएगी और छप्पन भोग लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शाम 7.11 बजे से भजन संध्या का शुभारंभ किया जाएगा जो श्याम प्रभु की इच्छा तक चलेगा. इसमें आयोजन का मुख्य आकर्षक है श्री श्याम प्रभु की दिव्य अख्ंड ज्योत, छप्पन भोग, फूलों का अलौकिक श्रंगार, भव्य दरबार. आयोजन को सफल बनाने के लिए कोषांग का गठन किया गया है और सदस्यों को जिम्मेवारी सौप दी गई है. आयोजन को भव्य रुप देने के लिए फूलों का श्रंगार एवं सजावट बाहर के कारीगरों द्वारा की जा रही है. श्याम महोत्सव में कलाकार मेंराज पारीक कोलकाता, शीतल पांडे दिल्ली, नम्रता करवा मुंबई, आर्दश दाधीच, अनुभव अग्रवाल व नरेश पूनिया भजन पेश करेंगे.