भागलपुर शनिवार को जिले के सनहौला प्रखंड अंतर्गत तीन थानों से घिरे बालू घाट पर एक अधेड़ का क्षत- विक्षत शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सुरमनिया निवासी फुलेश्वर यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दिन भर शव बरामद करने किसी भी थाने की पुलिस ने हिमाकत नहीं जुटाई. परिजनों ने इसे हत्या करार दिया, जबकि स्थानीय लोगों ने इसे बालू माफियाओं की करतूत बताया.
बता दें कि घटनास्थल तीन थाना क्षेत्रों से घिरा है. इसमें सन्हौला, अमडंडा और सनोखर थाना शामिल हैं. मगर तीनों थानों की पुलिस शव बरामद करने से बचती रही. दिन भर पैरवी- पैगाम का दौर चलता रहा मगर नतीजा सिफर रहा. बताया जा रहा है कि मृतक के 4 बच्चे हैं जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. मृतक की पत्नी ने बताया कि मृतक के साथ ट्रैक्टर मालिक रंजीत यादव, सरवन यादव और दरोगी यादव का 2 दिन पूर्व विवाद हुआ था. परिजनों ने आशंका जताई है कि उन्हीं ने ट्रैक्टर चढ़ाकर फुलेश्वर की हत्या कर दी है. जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन भर धड़ल्ले से अवैध बालू का कारोबार चलता है. बालू माफियाओं ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. हालांकि मृतक की मौत कैसे हुई यह रहस्य अभी भी बरकरार है. वैसे देर रात सनहौला थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.