औरंगाबाद (Dinanath Mouar) निरीक्षी न्यायाधीश सह पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव राय के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के परिसर में जिला एवं स़त्र न्यायाधीश रजनीश कुमार श्रीवास्तव, जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व्यवहार न्यायालय के वृत चित्र लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य उदघाट्न किया गया.
उदघाट्न कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत अभिभाषण सुकुल राम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा किया गया. उसके उपरांत अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह का संबोाधन किया तथा अपने संबोधन में उन्होने कहा कि न्यायालय और बार का योगदान परस्पर इस न्यायालय को बेहतर बनाने में रहा हैं तथा आगे भी रहेगा.
जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवहार न्यायालय अपने विभिन्न रूपों में अपने सौ साल पूरा किया हैं तथा जिला विधि संघ उसके साथ कदम से कदम मिलाकर हर दशको में साथ रहा हैं आज व्यवहार न्यायालय का वृत चित्र इस यात्रा का दर्पण हैं. उसके उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कम्प्यूटर का बटन दबाकर वृत चित्र को व्यवहार न्यायालय के अधिकारिक वेबसाइड और यूट्यूब साइट पर लोगों के लिए लोकार्पित किया.
उक्त वृत चित्र में औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय की यात्रा और विरासत को प्रदर्शित किया गया हैं जिसमें आवाज न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीमति नेहा दयाल ओैर श्री सुदीप पांडेय ने दिया हैं. उक्त वृत चित्र औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय की विरासत को बेहद ही भव्य रूप से प्रदर्शित किया गया हैं. अपने संबोधन भाषण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि यह आयोजन निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय के दर्शन और विजन का प्रतिफल हैं. उनकी दूर दृष्टि की वजह से आज औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय राज्य ही नही राष्ट्र् के स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा हैं. आज जो वृत चित्र का लोकार्पण किया गया हैं वह आज वैज्ञानिक संसाधनों द्वारा विश्व स्तर पर लोगों के लिए औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय की विरासत को पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के विरासत को हर आम जान सके.
धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सप्तम श्रीमती माधवी सिंह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीमति नेहा दयाल ओैर सुदीप पांडेय ने किया. कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के अलावे दोनों अधिवक्ता संघ के सचिव नागेन्द्र सिंह तथा सिधेश्वर विधार्थी, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही अभिनंदन कुमार मिश्रा समेत अनेको अधिवक्ता, और कर्मचारी उपस्थित थे.