जमशेदपुर: आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर में चल रहे रोजगार मेले का सोमवार को समापन हो गया. दो दिनों तक चले मेला के दूसरे एवं अंतिम दिन 25 कंपनियों ने भाग लिया.
बीओपीटी के ओएसडी झारखण्ड के श्री संतोष कुमार ने बताया कि आज जो कंपनियाँ आई उनमें से टाटा ब्लूस्कोप, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, नेटमोर टेक्नोलॉजी, ओमनी ऑटो लि., बीएमडब्ल्यू लि., विहाइव डिजाइन, योगिक टेक्नोलॉजीज, दी इंडियन स्टील एण्ड वायर प्रोडक्टस लि., सुदीशा फाउण्ड्री प्राइवेट लि. शॉरत ऑटो टेक प्राइवेट लि., नरसिंह इस्पात, एसईएम टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लि. ईएमडीटी, मेटाल्सा इंडिया थे.
युवा शक्ति फाउंडेशन कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि भारत सरकार का यह प्रयास युवकों के लिए काफी फायदेमंद है. बीओपीटी के सहायक निदेशक के चन्द्रमौली ने कहा कि आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर ने हमें काफी सहयोग किया जिसके कारण यह कार्यक्रम सफल रहा. मेले के समापन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार तिवारी एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट विभाग के प्रभारी डॉ. विक्रम शर्मा, प्रो. शांति मोइ मंडल, प्रो. अभिलाष घोष, प्रो. दिलिप कुमार हलधर, प्रो. दिपक कुमार, प्रो. शशि प्रकाश, डॉ. रेखा तिवारी, प्रो. अमरनाथ दत्ता, प्रो. पुजा दत्ता, श्रीमती जयमाला सुन्डी, विनीत श्रीवास्तव एवं समस्त आयोजन समिति को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर धन्यवाद दिया.
Reporter for Industrial Area Adityapur