खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में प्रखण्ड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सफ़लता पूर्वक समापन के उपलक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया.
मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी ने हिंदुस्तान को अंहिसा के रास्ते पर चलकर अग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया. महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर ही हमारे देश को आजादी दिलाई तथा वे हमेशा सत्य और अहिसा के मार्ग पर ही डटे रहे.
श्री कुंभकार ने कहा कि 30 जनवरी साल 1948 यही वो दिन था, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी. नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तीन गोलियां मारकर हत्या की थी. आज बापू की 75वीं पुण्यतिथि है. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रुप में भी मनाया जाता है. इस दौरान मुख्य रूप से उपाध्यक्ष शंकर लोवादा, बीस सूत्री सदस्य बलभद्र महतो, कहैन्यलाल सामड, बिरेंद्र कुम्हार, मंडल अध्यक्ष अकबर जिया, मो शौकत अली, अनावरूल हक, बिरेंद्र प्रधान, आकुल पुष्टि, मंडल अध्यक्ष सुदाम बोदरा, करण हेंब्रम, मुशाहिद खान आदि कार्यकर्ता मौजुद थे.