DESK हावड़ा- हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस (18615/16) के सुइसा रेलवे स्टेशन पर पुनः ठहराव शुरू किए जाने की मांग को लेकर रविवार को बगमुंडी एवं सुइसा के सैकड़ों स्थानीय लोग स्वर्गीय चरण कुइरी स्मृति समिति के बैनर तले अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गए.
इनके द्वारा कोरोना की वजह से बंद अन्य ट्रेनों की तरह हावड़ा- हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस (18615/16) के सुइसा रेलवे स्टेशन पर पुनः ठहराव शुरू किए जाने की मांग की जा रही थी. इनका कहना है कि सरकार के दिशा- निर्देशों के अनुसार यह ट्रेन भी चल रही है, मगर चांडिल- मुरी रेलखंड में केवल सुइसा और तिरुलडीह स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकती है, इसलिए स्थानीय लोग आक्रोशित है.
हालांकि रेल प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के बाद एक हफ्ते के भीतर ट्रेन दुबारा ठहराव का आश्वासन मिलने के बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन वापस ले लिया.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी पवन मछुआर ने बताया कि अगले महीने पांच फरवरी तक यदि रेल प्रशासन उनकी मांगों के अनुरूप हावड़ा- हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस (18615/16) के सुइसा एवं तिरुलडीह रेलवे स्टेशन पर पुनः ठहराव शुरू नहीं किया जाता है तो अब रेल चक्का जाम किया जाएगा.
बाईट
पवन मछुआर (समाजसेवी)