औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले से मानवता को शर्मशार कर देनेवाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक बुजुर्ग महिला को महिला द्वारा बेरहमी से छड़ी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो से ऐसा लग रहा है कि दोनो महिलाएं सास- बहू है, और बहू सास को हाड़ कंपा देनेवाली सर्दी के इस मौसम में छड़ी से बेदर्दी से पीट रही है.
हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही कर रहे है. वायरल वीडियो कहां का है, कब का है, यह भी स्पष्ट नही है. यह वायरल वीडियो मानवता को शर्मसार करनेवाला है. वीडियो में पहले चिल्लाती हुई बुजुर्ग महिला अपने हाथ और पैर के बल पर रोड के किनारे घर से बाहर भाग कर आई हुई लग रही है. वृद्ध महिला के पीछे एक घर से एक जवान महिला निकलती है. उसके हाथ में छड़ी है और वह छड़ी से वृद्ध महिला को मारना शुरू कर देती है. वह बुजुर्ग महिला के बाल को पकड़कर खींचती है. जमीन पर पटक देती है. इससे भी मन नहीं भरता तो वह फिर हाथ में लिए छड़ी से महिला पर वार करती है. वीडियो से आ रही आवाज से ऐसा लग रहा है कि बुजुर्ग महिला ने सर्दी से घर में ही शौच कर दिया है और डर से घर से बाहर भाग आई है. ऐसा लगता है कि किसी ने छिपकर इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
आप भी देखें
video
हालांकि यह वायरल वीडियो सभ्य समाज के समक्ष कई सवाल खड़े कर रहा है. यह वीडियो कह रहा है, कि इस तरह का जो कुकृत्य वह महिला बुजुर्ग महिला के साथ कर रही है, वह कही से भी जायज नही है. वीडियो का संदेश है कि समाज में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए समाज को आगे आना ही होगा, तभी बुजुगोँ का सम्मान बच सकेगा और वे घरेलू हिंसा से बच सकेंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur