राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड अंतर्गत कुड़मा पंचायत के पूर्व मुखिया सुराय मुर्मू ने छोटा पहाड़पुर के दिव्यांग युवक राजेश हेम्ब्रम का शनिवार को आधार कार्ड बनवाया. पूर्व मुखिया सुराय मुर्मू दिव्यांग राजेश हेम्ब्रम की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसे ऑटो से राजनगर पंचायत सचिवालय स्थित आधार केंद्र पहुंचाया और आधार कार्ड बनाने में सहयोग किया.


विज्ञापन
गौरतलब हो कि राजेश हेंब्रम का आधार पंजीकरण नहीं होने के चलते उनका स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना पिछले दो वर्षों से बंद है. जिसके चलते राजेश हेम्ब्रम की आर्थिक स्थिति और दयनीय हो गयी. पूर्व मुखिया ने राजेश को भरोसा दिलाया कि आधार कार्ड बनने के बाद उसका पेंशन पुनः चालू करा देंगे.

विज्ञापन