चौका: ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने शुक्रवार को चौका थाने को एक एम्बुलेंस सौंपा है. बता दें कि आए दिन एनएच- 33 पर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए विधायक ने यह पहल की है.
एंबुलेंस की चाबी विधायक सविता महतो ने चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार को सौंपा. इस दौरान विधायक सविता सविता महतो ने कहा बढ़ते सड़क दुर्घटना में लोगो की जान बच सके इसलिए चौका थाने में एक एंबुलेंस दिया गया. उन्होंने कहा सड़क दुर्घटना होने पर पुलिस तुरंत दुर्घटना स्थल पहुंचती है. उनके पास एंबुलेंस रहने से वे तुरंत दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा सकेंगे जिससे लोगो की जान बच सकेगी. इस दौरान विधायक ने कहा इसके पूर्व भी ईचागढ़ थाने को एक एंबुलेंस सौंपा गया है. विधायक सविता महतो ने कहा लोगों के ससमय इलाज व उनके जान बचाने के लिए दो थाना व सभी प्रखंड एवं कपाली नगर परिषद में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.
मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिला सहसचिव अर्जुन सिंह मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, समर भुईया, मुखिया प्रतिनिधि डब्लू हेम्ब्रम, प्रखंड सचिव पशुपति महतो, डब्लू सिंह, शिवचरण महतो, अजीत सिंह मुंडा, सुरेश मांझी, अनिल महतो, बुद्धेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.