औरंगाबाद (Dinanath Mouar) शहर के नगर थाना स्थित केनारा बैंक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विक्षिप्त ने एटीएम का शीशा अपने हांथो से खींच कर तोड़ डाला. शीशा टूटने की आवाज इतनी जोरदार थी कि बैंक मैनेजर समेत आस- पास के लोग सहम गए.
तभी बैंक मैनेजर का ध्यान सीसीटीवी पर गया और देखा कि एक विक्षिप्त एटीएम के बाहर अपने चोटिल हुए पैर को देख रहा था और जमीन पर बैठकर जोर- जोर से चिल्ला रहा था. मैनेजर ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और देखा कि एक विक्षिप्त सा दिखनेवाला व्यक्ति एटीएम में घुसता है और पहले दरवाजा खोलता है इसके बाद जैसे ही विपरीत दिशा में दरवाजे को खोलने लगता है तभी दरवाजे का शीशा चकनाचूर हो जाता है और खड़े रहे व्यक्ति के पैर पर गिर जाता है, जिससे उसके पैर में चोट आ जाती है.
बैंक मैनेजर अपनी शाखा से उतर कर एटीएम के पास आते है तबतक आस पास के लोगो की भीड़ जुट जाती है. आते ही वे नगर थाने को इसकी सूचना देते है. और उस व्यक्ति से पूछते है कि तुमने शीशा क्यों तोड़ा. पूछे जाने पर व्यक्ति विक्षिप्त की तरह बाते करता है और कहता है कि मुझे मारो. तबतक नगर थाने की पुलिस पहुंचती है और उस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले जाती है जिसके बाद मेडिकल टेस्ट करवाने सदर अस्पताल लाती है.
Reporter for Industrial Area Adityapur