राजनगर (Pitambar Soy) जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोलाडीह के छात्र- छात्राओं को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया. इस दौरान रोहित कुमार महतो ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्पॉन्सरशिप योजना, चाईल्ड हेल्प लाइन नंबर – 1098, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी.
साथ ही उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि यदि अभिभावक 18 वर्ष से कम उम्र में आपकी शादी कराना चाहते हैं, तो बेहिचक चाईल्ड लाईन नम्बर -1098 सूचना दें. ताकि बाल विवाह को रोका जा सके. उन्होंने बताया बाल विवाह रोकने में मदद करने का लिखित आवेदन, आधार कार्ड के साथ जिला बाल कल्याण समिति के व्हाट्सएप नम्बर में भेज सकते हैं. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलराज हांसदा, नन्दलाल सोरेन, सुरेश चंद्र महार, रत्न कुमार प्रधान, नरेश कुमार प्रधान, शशिधर गोप, मोनिका पाडेया, लीली मोहंती उपस्थित थे.