आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर- 2 रोड नम्बर 19 में रविवार को बड़ा हादसा सामने आया है. जहां सड़क पर गोलगप्पे बेच रहा युवक और गोलगप्पे खा रही 11 वर्षीय बच्ची अनियंत्रित कार की चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
गोलगप्पे बेच रहे 35 वर्षीय युवक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है, जबकि गोलगप्पे खा रही 11 वर्षीय बच्ची का नाम अनन्या है. दीपक का टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बच्ची का इलाज स्थानीय शिवा नर्सिंग होम में चल रहा है. दोनों के पैर में चोट लगी है. दीपक का चोट गंभीर है, जबकि अनन्या के पैर में हेयर फ्रैक्चर हुआ है. दोनों के इलाज का खर्च कार चालक चंदन कुमार कर रहे हैं.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार चालक चंदन कुमार 19 नंबर रोड की ओर से बाबा आश्रम की तरफ जा रहे थे, तभी बाबा आश्रम की तरफ से आ रहे एक ऑटो चालक ने बेतरतीब ढंग से कैंची मार दिया जिससे कार चालक चंदन कुमार का संतुलन बिगड़ गया और उन्होंने सड़क पर गोलगप्पे बेच रहे दीपक कुमार के ठेले में दे मारी जिससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. दुर्घटना में दीपक एवं 11 वर्षीय बच्ची अनन्या घायल हो गई. उधर आक्रोशित भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर डाली. सूचना पर पहुंची आरआईटी थाना पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया. कार चालक ने दोनों घायलों के इलाज का बीड़ा उठाया है और दोनों घायलों का इलाज करा रहे हैं.
जिम्मेदार कौन !
बता दें कि रोड नम्बर 19 से बाबाकुटी जाने वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण और के कारण अक्सर सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है 3 साल पूर्व सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई थी जो विवादों में पड़कर खटाई में चला गया है. उक्त मार्ग पर दिनभर सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां चलती है मगर इस विवाद का अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. हालत बद से बदतर हो चुके हैं. हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. रविवार की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है. समय रहते निगम प्रशासन या सामाजिक संगठन इस गंभीर मुद्दे पर पहल नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में इससे बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Reporter for Industrial Area Adityapur