खरसावां (प्रतिनिधि) रविवार एक जनवरी को खरसावां शहीद स्थल पर शहादत दिवस के आयोजन के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. शहीदों की समाधि को फूलों से सजाकर तैयार कर दिया गया है. शहीद स्थल में श्रद्वांजलि देने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुण्डा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री बन्ना गुफ्ता, सांसद गीता कोड़ा, विधायक दशरथ गागराई, विधायक नीरल पूर्ति, विधायक सुखराम उरांव, विधायक दिपक बिरूवा सहित कई विधायक व दिग्गज नेता भी शहीदों के मजार पर शीश झुकाने आऐगे.
शहीद दिवस कार्यक्रम में विधि- व्यवस्था, सुरक्षा- व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह- जगह जवानों को तैनात किया गया है. कल आयोजित होने वाले शहीद दिवस को लेकर प्रशासन सर्तक है. शहीद दिवस को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों द्वारा जगह- जगह स्वागत द्वार बनाये गये है. भाजपा, झामुमो, आजसू, वृहद झारखंड जनाधिकार मंच द्वारा खरसावां शहीद पार्क के मुख्य द्वार, चांदनी चौक, भटटी चौक, पांचगछिया, कदमडीहा, बेहरासाई, कुम्हारसाई हनुमान चौक, आमदा मार्ग, कुचाई मार्ग में लगभग पचास स्वागत द्वार बनाये गये है.
सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंध रहेगी: उपायुक्त
जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. शहीद दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा- व्यवस्था चाक- चौबंध रहेगी. सुरक्षा के दुष्टिकोण से विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है, ताकि विधि- व्यवस्था बनी रहे. किसी को कोई तकलीफ न हो. समाज के लोगों ने काफी सहयोग दिया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि शहीद दिवस पर विधि- व्यवस्था बनाये रखेगे.