गया (Pradeep Kumar Singh) नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत गया नगर निगम क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया जारी है. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. गया नगर निगम क्षेत्र में कुल 381 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गया नगर निगम में कुल 53 वार्ड है. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 48 हजार 329 मतदाता है. जो 305 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे है.
मेयर पद के लिए 29 उम्मीदवार, उप मेयर पद के लिए 11 एवं वार्ड पार्षद के लिए 265 उम्मीदवार मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला जनता के द्वारा किया जा रहा है.
वहीं पहली बार जनता के द्वारा मेयर और उप मेयर चुने जाने को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर में दो पिंक और दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
गया शहर के वार्ड संख्या 22 में राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय रमना में पिंक बूथ बनाया गया है. जहां मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
video
वही राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय रमना मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में तैनात परमेश्वर दयाल ने बताया कि यहां कुल 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया चल रही है. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
बाइट
परमेश्वर दयाल (पीठासीन पदाधिकारी)
वही मतदान करने आए स्थानीय मतदाता मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे परिवार के साथ मतदान करने आए हैं. विकास के मुद्दे को लेकर मतदान कर रहे हैं. गया नगर निगम पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर आए, शहर में व्यापक रूप से साफ-सफाई हो, इसी उम्मीद के साथ मतदान कर रहे हैं. पहली बार मेयर और उप मेयर चुनने का मौका मिला है. इससे हमें काफी खुशी है. खरीद- फरोख्त को लेकर जो नगर निगम बदनाम होता था, उससे अब मुक्ति मिलेगी. यहां पिंक बूथ बनाया गया है. सभी तरह की सुविधा हैं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.
बाइट
मुकेश कुमार शर्मा (मतदाता)
वहीं स्थानीय मतदाता सुनीता कुमारी ने कहा कि स्वच्छ छवि के प्रत्याशी की जीत हो, इसी उम्मीद के साथ मतदान किए हैं. जो गरीब-अमीर में फर्क ना समझे, सब को एक समान लेकर चले और क्षेत्र का व्यापक विकास करें, इसी उम्मीद के साथ हमने अपना मतदान किया है. पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर के लिए मतदान किए हैं, इससे काफी खुशी है. मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.
बाइट
सुनीता कुमारी, मतदाता.
Reporter for Industrial Area Adityapur