गया (Pradeep Kumar) तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा ने आज विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान उनकी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. धर्मगुरु दलाई लामा तिब्बती मॉनेस्ट्री से बैटरी स्वचालित वाहन पर बैठकर महाबोधि मंदिर परिसर पहुंचे. जहां बौद्ध लामाओं ने उन्हें विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचाया.
जहां भगवान बुद्ध की मूर्ति को उन्होंने नमन किया. साथ ही विशेष पूजा की. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए अहले सुबह से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों के किनारे खड़े रहे. आवासन स्थल तिब्बती मॉनेस्ट्री से धर्मगुरु के निकलते ही श्रद्धालुओं ने उन्हें दूर से ही नमन किया और उनकी एक झलक पाकर काफी खुश हुए.
दलाई लामा के आगमन को लेकर बोधगया में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. उनके आवासन स्थल तिब्बती मोनेस्ट्री को थ्री लेयर में सुरक्षा प्रदान की गई है. तिब्बती मोनेस्ट्री को अभेद दुर्ग के रूप में तब्दील कर दिया गया है. उनके निजी सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षा में तैनात हैं.
गौरतलब है कि धर्मगुरु दलाई लामा लगभग एक महीने तक बोधगया में ही रहेंगे. इस दौरान आगामी 29, 30 और 31 दिसंबर को बोधगया के कालचक्र मैदान में वे प्रवचन देंगे. जिसे सुनने के लिए अब तक विश्व के कई देशों के लगभग 50 हजार श्रद्धालु बोधगया पहुंच चुके हैं.
दलाई लामा के महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अरविंद कुमार सिंह, सचिव एन. दोरजे सहित कई लामा व धर्मगुरु मौके पर मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur