गया (Pradeep Kumar Singh) नगर निकाय चुनाव की तिथि ज्यों- ज्यों नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज हो रहा है. इसी क्रम में शहर से डिप्टी मेयर पद की उम्मीदवार युवा महिला प्रत्याशी कुमारी दिव्या आनंद ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.
शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार वे अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार कर रही हैं और अपने लिए वोट मांग रही हैं. उनके साथ महिलाओं की अच्छी-खासी तादाद भी देखी जा रही है.
video
प्रचार प्रसार के दौरान कुमारी दिव्यानंद ने कहा कि हम कहीं दूसरी जगह जाकर अच्छी नौकरी कर सकते थे. लेकिन शहर की समस्याओं को देखते हुए हमने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. हम डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. लोग अपना समर्थन भी दे रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात जो सामने आ रही है, वह यह है कि अब तक जिन लोगों को जनप्रतिनिधि चुना गया, उन्होंने अपना काम पूरी तरह से नहीं किया. यही वजह है कि उनके द्वारा किए गए अधूरे कार्यो के कारण प्रचार-प्रसार के दौरान हमें काफी कुछ सुनने को मिल रहा है. अगर हमें मौका मिलता है तो नली-गली, पेयजल सहित लोगों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. शहर का विकास करना ही हमारी प्राथमिकता है. आम जनता की समस्याओं का निष्पादन ज्यादा से ज्यादा हो, यही मेरा प्रयास रहेगा.
बाइट
कुमारी दिव्या आनंद (प्रत्याशी- डिप्टी मेयर)
Reporter for Industrial Area Adityapur