औरंगाबाद (Dinanath Mauar) सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नया और अनूठी पहल करते हुए राज्य के दूसरा तथा जिला के पहले सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का आज उद्घाटन किया गया. उक्त मशीन को व्यवहार न्यायालय स्थित पालन घर के पास लगाया गया है जिसका उद्घाटन सुश्री कुमारी शोभा मुंसिफ औरंगाबाद द्वारा फीता काट कर किया गया.
सुश्री नेहा, सुश्री नेहा दयाल, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पैनल अधिवक्ता सुश्री उषा पाठक, सुश्री कुमारी आराधना के अतिरिक्त इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत दर्जनों महिला कर्मचारी, उपस्थित थी तथा उनके द्वारा उक्त मशीन का उपयोग किया गया. उक्त मशीन को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है. उक्त मशीन द्वारा कोई भी न्यायालय परिसर में आने वाली महिला मात्र 5 रुपये उपयोग कर स्वयं सैनिटरी नैपकिन प्राप्त कर सकती है. इसमे उन्हें किसी की मदद लेने या मांगने की जरूरत नही पड़ेगी. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि उक्त मशीन सिर्फ व्यवहार न्यायालय परिसर में ही लगा है.