भागलपुर/ सन्हौला: बिहार के भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत पोठिया गांव में बीती रात लावारिस अवस्था में मिले बाईक का वारिस रविवार को सामने आ गया. जिसकी ग्रामीणों ने भरपूर खातिरदारी के बाद पुलिस को सौंप दिया. दोनों युवक कौन थे, गांव में क्यों आए थे इसे हम नीचे बताएंगे मगर पहले आप पूरी कहानी पढ़ें.
शनिवर की रात करीब 9:30 बजे एक बाईक लेकर दो युवक गांव में घुसे थे और बाईक को गांव के मध्य स्थित राम ठाकुर थान के पास खड़ा कर गायब हो गए थे, जिससे पूरी रात ग्रामीण आशंकाओं से घिरे रहे. बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से गांव में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि के कारण ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. ऐसे में एक चूंकि ग्रामीणों ने रात को ही सन्हौला थाने की पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी. जहां देर रात पुलिस ने मोटरसाइकिल संख्या BR 34T- 3312 को जप्त कर लिया था और उसे एक ग्रामीण के घर में रखवा दिया था.
ग्रामीणों की जुटी भीड़
आधी रात को दो युवक बाईक रखे घर में पहुंचा और बाईक की मांग की. ग्रामीण ने बाइक पुलिस के अनुमति के बगैर देने से इंकार कर दिया. सुबह ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पंचायत के हवाले कर दिया. इससे पूर्व दोनों युवकों से ग्रामीणों ने पूछताछ की मगर दोनों युवक ग्रामीणों को गुमराह करते रहे और सही जानकारी देने से बचते रहे. ग्रामीणों ने जब सख्ती दिखाई तब युवकों ने खुद को महेशखुट का रहने वाला बताया. यहां आने के सवाल पर युवकों ने बताया कि वे किसी युवती के चक्कर में यहां आए थे. जिसके बाद ग्रामीण सन्न रह गए.
गिरफ्त में आए युवक
युवकों ने बताया कि युवती से मिलने वे अक्सर यहां आते हैं, जिसके बाद मुखिया, सरपंच एवं गांव के बुद्धिजीवियों ने दोनो युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनो युवकों को अपने साथ थाने ले गई. साथ ही बाइक भी बरामद कर लिया. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के सूझ- बूझ की सराहना की और युवकों को अपने साथ लेकर चलते बने. हालांकि ग्रामीणों ने गांव में आए दिन हो रहे चोरी की घटना को लेकर नियमित गस्ती की मांग की.
युवकों को ले जाती पुलिस