औरंगाबाद (Dinanath Mauar) जिले में फर्जी क्लिनिक के चिकित्सक ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक घर में घुस कर रॉड से दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया है जिससे की दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बरूण थाना क्षेत्र के खेमदा गांव की है.
घायल दंपति जैनुल मियां ने बताया कि फर्जी चिकित्सक नेयाज अहमद उर्फ जगमोहन ने मेरा मकान फर्जी तरीके से लिखवा लिया है और उसपर कब्जा कर रखा है, जिसको ले कर सालों से विवाद चल रहा है, जिसे लेकर फर्जी क्लिनिक के चिकित्सक ने अपनी दबंगई दिखाते हुए तीन चार सहयोगियों के साथ लाठी डंडा तथा रॉड से लैस हो कर घर में घुस कर हमला करते हुए छेड़खानी का प्रयास किया है.
हमले में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपति को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बरूण लाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घायलों की पहचान उसी गांव निवासी जैनुल मियां और आपदा सुल्ताना के रूप में की गई है. घटना के बाद घायल दंपति ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. देखना यह होगा कि पुलिस इस फर्जी चिकित्सक पर क्या कार्रवाई करती है.
Reporter for Industrial Area Adityapur