सरायकेला (Pramod Singh) गुरुवार को सरायकेला प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित लैम्प्स में सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ हुआ. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और सदर एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने केंद्र का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया.
मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज से किसानों से समर्थन मूल्य एवं बोनस के साथ धान अधिप्राप्ति किया जाएगा. इसी निमित्त यह केंद्र खोला जा रहा है. पूरे जिले में 17 धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले गए हैं. उन्होंने किसानों से अपील की है कि पंजीकृत किसान धान अधिप्राप्ति केंद्र में अपनी धान उचित मूल्य पर बेचें.
धान अधिप्राप्ति केंद्र में सामान्य धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2040 रुपये एवं राज्य सरकार द्वारा बोनस 10 रुपये मिलाकर 2050 रुपये तथा ग्रेड ए धान का मूल्य 2060 प्रति क्विंटल एवं राज्य सरकार का बोनस 10 रुपये प्रति क्विंटल मिलाकर 2070 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है.
सदर एसडीओ सरायकेला रामकृष्ण कुमार ने बताया राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में वर्ष 2022- 23 में धान अधिप्राप्ति केंद्रों को सक्रिय किया जा रहा है. जिला निगरानी समिति द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए जिले में 17 धान क्रय केंद्र चिन्हित किये गए हैं. सरायकेला- खरसावां एवं चांडिल में गुरुवार से धान अधिप्राप्ति केंद्र की शुरुवात हुई है. अन्य केंद्र भी चालू होने की स्थिति में हैं. जिले के इच्छुक किसान अपने निकटतम केंद्र में धान दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी धान अधिप्राप्ति केंद्र में किसानों के सुविधा का भी ध्यान प्रखण्ड स्तर पर भी रखा जा रहा है. इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा सहित सम्बन्धित अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे.