औरंगाबाद (Dinanath Mauar) सोमवार को ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर फ़ेसर रेलवे स्टेशन के समक्ष ग्रामीणों ने धरना- प्रदर्शन कर विरोध जताया गौरतलब है कि औरंगाबाद सदर प्रखंड के फ़ेसर रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को स्टेशन परिसर के समीप धरना प्रदर्शन किया है.
आपको बता दें कि धरना- प्रदर्शन से पूर्व ग्रामीणों ने बसडीहा हाई स्कूल मैदान से पैदल आक्रोश मार्च निकला और यह आक्रोश मार्च फ़ेसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जहां सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिसमें फ़ेसर थाना के पुलिस और आरपीएफ की कई बटालियन शामिल थे. वही स्टेशन के पास के कई दुकानों को बंद कर दिया गया था. इस मौके पर किसान अमित कुमार सिंह, फ़ेसर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार, राकेश कुमार, लूटन यादव, सुशील यादव, निराला यादव, महेंद्र पासवान ने बताया कि औरंगाबाद जिले के काफी नजदीक रेलवे फ़ेसर स्टेशन है. यहां पर मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है. करोना काल के पहले यहां पर हावड़ा- देहरादून एक्सप्रेस रुकती थी. कोरोना के बाद यहां पर देहरादून एक्सप्रेस की ठहराव हटा दी गई इसको लेकर हम ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे है. अगर ट्रेन नही रुकी तो हम लोग आगे चक्का जाम करेंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur