कांड्रा (बिपिन वार्ष्णेय) रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कांड्रा थाने की पुलिस ने कांड्रा थाना अंतर्गत बुरूडीह गांव में नदी किनारे एक अवैध महुआ शराब चुलाई अड्डे में छापा मारा. जहां से पुलिस ने शराब चुलाई अड्डे से 15 लीटर महुआ शराब के साथ अन्य सामग्रियां बरामद की और उसे जप्त कर लिया. एवं जावा महुआ और शराब भट्टी को विनिष्ट कर दिया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बुरुडीह गांव में काली धीबर द्वारा शराब चुलाई किया जाता है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया जहां मौके पर पहुंची टीम को देख सभी जंगल की तरफ भागने लगे. साथ गये पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु स्थानीय होने के कारण झाड़ी एवं जंगल का फायदा उठाकर वे लोग भागने में सफल रहे. बाद में अवर पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कारवाई की जा रही है. छापेमारी दल में पुअनि राहुल कुमार, पुअनिबी एन प्रसाद के साथ अन्य जवान शामिल थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur